छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: विशेष कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को 16 तक भेजा जेल… सुबह EOW ने भिलाई में मारा छापा, ढिल्लन के सामने सीज की गई आलमारियों को खोलने पर क्या मिला?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को रायपुर की विशेष न्यायाधीश ने बुधवार को 16 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले ईओडब्लू ने उसके नेहरू नगर भिलाई स्थित घर पर छापा मारा। ईओडब्लू ने कांग्रेस शासन काल में हुए तीन हजार करोड़ के शराब घोटाले में पप्पू ढिल्लन को अहम किरदार माना है। दो माह पहले मारे गए छापे में ईओडब्लू ने पप्पू के घर में बेटे जसजीत ढिल्लन के पास से महंगी शराब जब्त किया था। इस पर आबकारी विभाग ने मामला दर्ज किया था और उस वक्त कुछ आलमारियों को सीज किया था। आज की इस दबिश में इन आलमारियों को पप्पू के सामने खोला गया। ईओडब्लू की टीम, अपने साथ पप्पू को भी ले गयी। इस दबिश में क्या मिला है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहां से लौटकर पप्पू को कोर्ट में पेश किया गया। उसकी ईओडब्लू रिमांड आज खत्म हो रही थी ईओडब्लू ने पप्पू को कोच्चि से गिरफ्तार किया था। पप्पू, जनवरी से फरार था।

Exit mobile version