दुर्ग संभाग में लगातार दूसरे दिन दर्दनाक सड़क हादसा: राजनांदगांव में बस का इंतजार कर रहे 4 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा… मौके पर ही हो गई सभी की मौत, बच्ची और महिलाएं भी शामिल; एक मवेशी की भी गई जान

राजनांदगांव। दुर्ग संभाग में लगातार दूसरे दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार को राजनांदगांव जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 4 जिंदगियां ले ली। दरहसल बस का इंतजार कर रहे 4 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। जसिमे सभी की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में एक मवेशी की भी मौत हुई है। यह हादसा जिले के चिखली थाना क्षेत्र में बीजेपी कार्यालय के सामने हुआ है। बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, तिलई गांव निवासी 4 लोग सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान खैरागढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। प्रतयक्षदर्शनियों ने बताया कि, ट्रक ने पहले कार और बाइक सवारों को टक्कर मारी, इसके बाद लोगों को चपेट में ले लिया। हादसा के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और फिर घर लौट रहे थे।

Exit mobile version