कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात फिर एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने खुद को गोली क्यों मारी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जबकि बताया जा रहा है कि जवान जिले के नक्सल प्रभावित कोसरोंडा 33 बटालियन कैम्प में पदस्थ था. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जवान का नाम राकेश कुमार है. जो उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाला था. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के इस जवान की तैनाती कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित ताडोकी थाना के कोसरोंडा 33 BN कैम्प में थी. पिछले 10 दिनों में ये तीसरी घटना है, जिसमें जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले दंतेवाड़ा और दुर्ग जिले में जवान ने खुद को गोली मार ली थी.
खुदकुशी के कारणों का नहीं चला पता
फिलहाल, जवान के शव को अंतागढ़ अस्पताल लाया गया है. जिसकी पुष्टि कांकेर SP इंदिरा कल्याण एलिसेला ने की है. लेकिन जवान ने खुद के सर्विस रायफल से इस तरह का आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. इधर, पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.