रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के भाटागांव में 11 नवंबर 2024 को एस.एस.टी. (स्पेशल स्टेटिक टीम) द्वारा वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान किआ सेलटोस कार (सीजी 08 एआर 8800) को रोककर जब तलाशी ली गई, तो कार में सवार व्यक्ति के पास एक काले रंग का बैग मिला। बैग की बारीकी से जांच करने पर उसमें 27 लाख 10 हजार रुपये की नगदी पाई गई। जब इस रकम के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो व्यक्ति कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। चूंकि आचार संहिता लागू है, इस रकम को तत्काल जब्त कर लिया गया और अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को भेजा गया है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस और प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।


