भिलाई। राज्य सरकार ने स्थापना दिवस से पहले राज्य अलंकरणों का ऐलान कर दिया है। अलग-अलग क्षेत्र में दिए गए पुरस्कारों की पूरी सूची संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रेस कांफ्रेंस कर जारी की। न्यूज-24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के पत्रकार डॉ. वैभव शिव पांडेय को इस साल चंदूलाल चंद्राकर पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किए गए बेहतर कार्यों के लिए दिया जा रहा है। वहीं प्रिंट के लिए यह पुरस्कार पत्रकार धनंजय वर्मा को दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि दोनों पत्रकारों का सीधा कनेक्शन दुर्ग जिले से है। वैभव भिलाई में रहते हुए पत्रकारिता कर चुके हैं। फिलहाल न्यूज-24 में स्पेशल शो “का हाल है” करते हैं। वहीं धनंजय वर्मा रायपुर हरिभूमि में समाचार संपादक हैं। धनंजय बेसिकली पाटन के पास एक गांव के रहने वाले हैं। दोनों अपनी पत्रकारिता में विशेष छाप छोड़ चुके हैं। छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को लेकर जीवंत को लेकर भी दोनों का उत्कृष्ठ योगदान रहता है।
कल सीएम भूपेश करेंगे लोकार्पण
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित गरिमामय समारोह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे।
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
- राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 01 नवम्बर को शाम 7 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की मुख्य अतिथि होंगी।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
- उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे होंगे
- उनके अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया मौजूद रहेंगे
- महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
- सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कुंवर सिंह निषाद और द्वारिकाधीश यादव
- विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू और कुलदीप जुनेजा सहित सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे।