दुर्ग साइंस कॉलेज में राज्य स्तरीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन… उच्चशिक्षा विभाग के अपर संचालक डॉ. राजेश पाण्डेय रहें चीफ गेस्ट, कहा – “खो-खो सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जीवन में रणनीति सीखने की कला है”

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में राज्य स्तरीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्चशिक्षा विभाग के अपर संचालक डॉ. राजेश पाण्डेय ने कहा कि खो-खो सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जीवन में रणनीति सीखने की कला है। उन्होंने बताया कि इस खेल से खिलाड़ियों में निर्णय क्षमता और बौद्धिक विकास होता है।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 10 सेक्टरों से लगभग 120 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। महाविद्यालय के कीडा अधिकारी श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसमें दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, बस्तर, जांजगीर चांपा, और बलौदा बाजार सहित विभिन्न स्थानों से खिलाड़ी शामिल हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री शिवेन्द्र परिहार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को छात्रों के लिए आवश्यक बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि खो-खो हमारे देश का पारंपरिक खेल है और इससे कौशल, गति, रणनीति और टीम भावना का विकास होता है।

कार्यक्रम में प्रदेश में पहली बार कृत्रिम मैट पर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में राज्य पर्यवेक्षक के रूप में श्री पालन दीवान, डॉ. नरेश धर दीवान और श्री दुर्गा प्रसाद जंघेल मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सम्पूर्ण आयोजन में महाविद्यालय के कीडा प्रभारी और अन्य अधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version