दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव… अंदर मौजूद थे यात्री, ट्रायल के दौरान भी हुई थी ऐसी घटना

रायपुर। दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर से पथराव की घटना सामने आई है, जो असामाजिक तत्वों की हरकतों का नतीजा है। यह घटना 16 सितंबर को ट्रेन के संचालन के बाद से ही दूसरी बार हुई है। जब ट्रेन रात करीब 9 बजे खरियार रोड स्टेशन के आउटर में पहुंची, तब कुछ युवकों ने पथराव किया, जिससे एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच की खिड़की टूट गई।

इस घटना के समय ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी, जिससे कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। हालांकि, यात्री इस घटना से आक्रोशित हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंधेरे के कारण पथराव करने वालों को पहचानना संभव नहीं था। इसके साथ ही, पथराव की यह घटना पिछले 10 दिनों में दूसरी बार हुई है।

इससे पहले, 13 सितंबर को भी दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान महासमुंद से बागबाहरा के बीच पथराव किया गया था। उस समय भी कई कोच के शीशे टूट गए थे। रेलवे पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, और रेलवे प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version