रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. बुधवार को दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है. गुरुवार यानी आज फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाजार, और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की संभावना है. रायपुर में दिन का पारा 39 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है. बुधवार को दिन का तापमान 39 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. यह भी औसत से 1.2 डिग्री कम था.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 4 डिग्री कम
बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से करीब 4.1 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रात का तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम रहा. बुधवार को दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि यह नॉर्मल टेम्प्रेचर से 2.6 डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा जो औसत से 4.1 डिग्री कम था.