गजब: जगतगुरू धीरेंद्र आचार्य की कथा सुनने गई महिला हुई शिष्य के प्यार में पागल… विवाहिता को भगा ले गया कथावाचक का शिष्य… पति ने लगाया जादू टोने का आरोप

छतरपुर: पिछले महीने छतरपुर शहर में कथा करने आए बाबा के शिष्य को शहर की एक शादी शुदा महिला से प्रेम हो गया और वह महिला को लेकर भाग गया। उक्त महिला का एक बच्चा भी है। इस आशय की शिकायत महिला के परिजनों ने कोतवाली थाने में की है और शिष्य के ऊपर जादू-टोना कर महिला को प्रेम जाल में फंसाने के आरोप लगाया हैं।

महिला को ले भागा कथावाचक का शिष्य!
अमर उजाला के खबर के मुताबिक छतरपुर के गौरीशंकर मंदिर में कथा करने आए बाबा के शिष्य नरोत्तमदास उर्फ उत्तम दुबे का प्रेम-प्रसंग कथा के दौरान छतरपुर की एक 27 वर्षीय महिला के साथ शुरू हो गया था। जिसके बाद नरोत्तम दास महिला को अपने साथ भगा ले गया। महिला के परिजनों का आरोप है कि नरोत्तमदास ने महिला के ऊपर जादू- टोना करके उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और इसके बाद उसे लेकर भाग गया।

महिला के पति ने लगाया जादूटोना का आरोप
जिस महिला को नरोत्तमदास भगा ले गया है। उसका विवाह 2014 में अनगौर निवासी राहुल तिवारी के साथ हुआ था। महिला का मायका छतरपुर में था। राहुल तिवारी ने बताया कि छतरपुर में कथा के दौरान उसने पति-पत्नी सहित दीक्षा ली। इसी दौरान नरोत्तम दास पत्नी के संपर्क में आ गया। फिर उसने पत्नी को जादूटोना कर अपनी बातों में फंसा लिया।

पुलिस से बोली महिला मेरा पति मुझे परेशान करता है!
6 अप्रैल को नरोत्तमदास महिला को लेकर भाग गया था। महिला की गुमशुदगी परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 5 मई को महिला को दस्तयाब कर लिया। सूत्रों की मानें तो महिला ने पुलिस को बयान देकर कहा है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, वह नरोत्तमदास उर्फ उत्तम के साथ ही रहना चाहती है और इसके बाद महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाह विच्छेन का आवेदन न्यायालय में दे दिया है।

मामले की जांच चल रही है: SP
मामले में SP अमित सांघी का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। जिसमें महिला की दसत्याबी हो गई है। महिला बालिग है जिसके बयानों के आधार पर पता चला है कि उसका पति उसे मारता और परेशान करता था। जिसके चलते वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। महिला के SDM के समक्ष भी बयान हुए हैं, वह खुद गई है। SP अमित सांघी ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच जारी है, कोई संज्ञेय अपराध होगा तो कार्रवाई होगी।

वहीं कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य और महिला ने कैमरे के सामने अपनी बात रखी है। देखिए VIDEO

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...

CG विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से: सदन...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ माने जाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी एक बार फिर विधानसभा में चर्चा का...