रायपुर। देश के जाने माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। इस बीच उनकी एक खास तस्वीर सामने आई है जिसमे वे छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय के रायपुर स्थित आवास में उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री निवास में पहुंचे कथावाचक का सीएम साय ने स्वागत किया। इस दौरान मुलाकात की तस्वीरें मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर लिखा है कि..

आज निवास में सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के शुभागमन पर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। परमपूज्य बागेश्वर धाम सरकार का शाल-श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्वामी राजीव लोचन जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। अंजनीपुत्र भगवान हनुमान की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।