घर में चोरी-छिपे मिलने आया था प्रेमी… घरवालों ने पकड़ा, पहले की जमकर पिटाई
डेस्क। बिहार के नवादा जिले में एक शादीशुदा महिला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में थी. महिला का प्रेमी उसके घर चोरी-छिपे मिलने पहुंचा तो घरवालों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी के साथ जमकर मारपीट की और बंधक बना लिया. जब महिला के पति को पता चला तो उसने दोनों को मंदिर ले जाकर जबरन शादी करवा दी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.
यह मामला बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का है. यहां एक युवक देर रात किसी काम से बाहर गया तो उसकी पत्नी का प्रेमी उसके घर पहुंच गया. परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, इसके बाद उसे बंधक बना लिया. जब महिला के पति को इस बारे में पता चला तो वह गुस्से में आ गया. जब वह घर लौटा तो पत्नी और उसके प्रेमी को जबरन मंदिर ले गया, जहां दोनों की शादी करवा दी.
शादी के बाद ग्रामीणों ने दोनों को गांव से निकाल दिया
पत्नी और उसके प्रेमी की मंदिर में जबरन कराई गई शादी के दौरान आसपास के इलाके के लोग मौजूद थे. लोगों के सामने प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा. इस घटना के बाद गांव वालों ने दोनों को गांव से निकाल दिया. इस पूरे मामले में गांव वाले और महिला का पति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शादीशुदा महिला की मांग में उसका प्रेमी सिंदूर भरते हुए नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले अधिकारी?
महिला का प्रेमी नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नक्शेना गरहीया गांव का रहने वाला है. वह शादीशुदा है और 3 बच्चों का पिता है. वहीं महिला कहूआरा गांव की रहने वाली है, उसके भी दो बच्चे हैं. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है और न ही कोई FIR हुई है. इसीलिए अभी कुछ नहीं बता पाएंगे.