CG में अजब गजब मामला: मतदाता पहुंचा वोट देने… पर अधिकारी ने रोका और कहा – आप मर चुके है, वोट नहीं दे सकते… ये सुन वोटर भी रह गया दंग

CG में अजब गजब मामला

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग से लेकर महिलाएं अपने बच्चों के साथ मतदान पहुंचे हुए थे। इसी बीच राजधानी रायपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मतदान कर्मियों ने एक मतदाता को ये कहकर वोटिंग करने से रोक दिया कि उसकी मौत हो गई है। अपनी मौत की खबर सुनकर खुद मतदाता भी हड़बड़ा गया।

यह पूरा मामला रायपुर के मदर टेरेसा वार्ड के बूथ क्रमांक 10 का है, जहां सुधीर मंडपे नामक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों ने उसे एक पर्ची दी। जब वे बूथ नंबर 10 के अंदर गए तो कर्मचारियों ने रिकॉर्ड चेक करने के बाद उन्हें मृत बता दिया। ये सुनकर सुधीर का माथा ठनक गया और पूछने लगा कि तो क्या मैं भूत हूं? हैरानी की बात तो ये है कि 4 महीने पहले ही सुधीर ने इसी बूथ पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया था और 120 दिन के भीतर निर्वाचन आयोग ने उन्हें मृत साबित कर दिया।

नहीं डाल पाया वोट
आखिर में जब सुधीर ने वोट डाल सकते हैं या नहीं का सवाल किया तो अधिकारियों ने मना कर दिया। कहा कि इसकी जांच होगी तब आप वोट कर पाएंगे। ये सब सुनकर सुधीर निराश हो गया है। इस मामले में अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि यह किसकी गलती है।

Exit mobile version