नई दिल्ली। आम तौर पर मानसून के मौसम में हरी सब्जियों और फलों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार तो मानो महंगाई का ब्रेक ही फेल गया हो। सब्जियों के दाम रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं। टमाटर की कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज की कीमतें भी दिल्ली -एनसीआर में 40 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। अब मिर्च की कीमत भी लोगों को रुलाने लगी है। अदरक- हरी मिर्च की कीमत 400 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चेन्नई में हरी मिर्च 100 रुपये तो कोलकाता में 350-400 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं अदरक भी 350 रुपये किलो बिक रहा है।
टमाटर के बाद मिर्च भी लाल
जो टमाटर एक महीने पहले 10-15 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 100-150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। टमाटर के बाद मिर्च के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। मंडी में मिर्च के दाम भी 400 रुपये के पार जा रहे हैं। देश के अधिकांश हिस्सों में हरी मिर्च की कीमत 300 से 400 रुपये किलो पर पहुंच चुकी है। वहीं आने वाले दिनों में कीमत और बढ़ने की उम्मीद है। चेन्नई में हरी मिर्च की कीमत 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है तो वहीं कोलकाता में इसका दाम 400 रुपये किलो पर है। देश के अधिकांश इलाके में बारिश की वजह से फसल प्रभावित हो रही है। वहीं सामानों का ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से सब्जियों की कीमत बढ़ती जा रही है।
आपको बता दें कि हरी मिर्च की डिमांड मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से आने वाले माल से पूरी होती है, लेकिन बारिश की वजह से इसकी आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है। डिमांड के मुकाबले आपूर्ति में कमी कीमत में बढ़ोतरी की बड़ी वजह है। वहीं बारिश से फसल भी खराब हो रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में किसानों ने पिछली फसल से हुए नुकसान के कारण अन्य फसलों का उत्पादन करना शुरू कर दिया। इन सबका असर मिर्च की कीमत पर पड़ रहा है। माना जा रहा है कि अगले 15 दिनों में कीमत और बढ़ेगी। वहीं 15 अगस्त के बाद कीमत में कमी ने की संभावना है। बारिश के कारण टमाटर समेत हरी सब्जियों की कमी है। 15 अगस्त के बाद जब नया माल आएगा तब कीमत कम होने की उम्मीद है।
मिर्च या अदरक की कीमतों के अलावा हरी मटर भी बहुत महंगी है। हरी मटर की रिटेल बिक्री 280 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। हालांकि, हरी मटर के बिना रसोई में काम चल जाने के कारण मांग अधिक नहीं है।
प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमत
रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 48 रुपये प्रति किलोग्राम, कोलकाता में 105 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई 88 रुपये प्रति किलोग्राम है. अन्य प्रमुख शहरों में बेंगलुरु में कीमतें 54 रुपये प्रति किलोग्राम, भोपाल और लखनऊ में 100 रुपये प्रति किलोग्राम, शिमला में 80 रुपये प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 98 रुपये प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं हैं।