बिलासपुर। न्यायधानी में में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो वायरल करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाया था। दरअसल, सेंट्रल लेवल पर बनी टीम ने मॉनिटरिंग कर नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले छात्र की पहचान की और उसके खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। लिहाजा, पुलिस ने दबिश देकर छात्र को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल जब्त किया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
छोटी कोनी में रहने वाला सोमेंद्र बंजारे (18 साल) 11वीं कक्षा का छात्र है। उसने कुछ माह पहले नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाया। फिर बाद में उसे सोशल साइट्स में अपलोड कर दिया। इधर, चाइल्ड पोर्नोग्राफी की निगरानी करने के लिए सेंट्रल लेवल पर बनी टीम की जांच में पता चला कि वीडियो कोनी क्षेत्र के युवक ने अपलोड किया है। उसके मोबाइल के जरिए उसकी पहचान की गई।
लिहाजा, उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए SP को पत्र लिखा गया। उनके निर्देश पर कोनी TI सुनील तिर्की ने केस दर्ज कर आरोपी सोमेंद्र बंजारे को पकड़ लिया।
पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की, तब वह इस घटना की जानकारी होने से इंकार करता रहा। उसने गुमराह किया कि उसके मोबाइल से किसी दूसरे लोगों ने वीडियो अपलोड किया होगा। बारीकी से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई बयां किया और अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी दी।
इंटरनेट में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो और तस्वीरों का प्रसार को रोकने के लिए सेंट्रल लेवल पर मॉनिटरिंग करने के लिए टीम बनाई गई है। केंद्रीय अपराध अनुसंधान रिकॉर्ड ब्यूरो की तकनीकी टीम इस तरह से चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर नजर रखती है। प्रसार रोकने के साथ ही कार्रवाई करने के लिए संबंधित राज्य की पुलिस को कार्रवाई करने के लिए आरोपी की पहचान कर जानकारी दी जाती है।