भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कॉलेज छात्रा ठगी की शिकार हो गई। साइबर चोरों ने छात्रा को इंस्टाग्राम पर जॉब ऑफर से जुड़े लिंक भेजकर उसके खाते से 3 लाख रुपए से ज्यादा ट्रांसफर कर लिए। छात्रा ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस से की है। मामला सुपेला थाना के स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत 7वीं बटालियन कातुलबोड़ का है। यहां मकान नंबर सी 6 निवासी लक्ष्मी टंडन (20वर्ष) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

छात्रा लक्ष्मी ने बताया कि वो कॉलेज गोइंग स्टूडेंट है। उसने 14 जुलाई 2024 को उसने इंस्टाग्राम पर एक जॉब से जुड़ा रील देखा और उसमें दिए लिंक में जाकर जॉब के लिए अप्लाई किया था। इसके बाद उसे एक एक करके टास्क कम्प्लीट करने को कहा गया। टास्क के लिए उससे 100 रुपए लिए गए। जब उसने 100 रुपए भेजा तो उसे वाटसअप पर टेलीग्राम लिंक भेजा गया। जब उस लिंक में जाकर पूरा डिटेल्स भरा और यूजरनेम जनरेट करके वॉट्सऐप में भेजा तो उसे आगे के काम के बारे में जानकारी दी गई।
हर टॉस्क को पूरा करने जमा करना पड़ता था पैसा
लक्ष्मी को बताया बताया गया कि उसने 160 रुपए का ऑर्डर पूरा किया है, इसलिए उसे 240 रुपए का लाभ हुआ है। लक्ष्मी को वो रुपए उसके अकाउंट में भेजने के लिए उसका बैंक डिटेल्स मांगा गया। छात्रा ने पैसे निकालने के लिए अपना बैंक डिटेल डाल दिया। इसके बाद प्रार्थिया को बहुत से टास्क दिया गया जिसके लिए प्रार्थिया को एक टास्क राशि हर टास्क के लिए जमा करना पड़ा और ऐसे बहुत से टास्क मिले जिसे पूरा करने के बाद भी लाभ की राशि नहीं मिली।
शातिर ठगों ने दिया बड़े लाभ का भरोसा
लक्ष्मी साइबर ठगों के लालच में इतना पड़ गई कि उसने विश्वास में आकर टास्क पूरा करने अपनी मां मंजू टंडन के फोन पे खाते से कई ट्रांजेक्शन कर डाले। शातिर ठग उसे लगातार बड़े लाभ का भरोसा देते रहे। इस तरह उन्होंने एक एक करके लक्ष्मी से कुल 3,32813 निकाल लिए। इसके बाद भी जब छात्रा लक्ष्मी को लाभ नहीं हुआ तो उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने दुर्ग पुलिस से शिकायत की।