भिलाई। शारदा विद्यालय, रिसाली में 16 जुलाई, मंगलवार को छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि विपिन ओझा (चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी) के कर कमलों द्वारा ईश्वर की चरण वन्दना से किया गया। इसी कड़ी में संजय ओझा (डायरेक्टर शकुन्तला ग्रुप आफ स्कूल्स) ने निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शपथ एक भावना है, स्वयं के निर्धारित लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता है, जो संघर्ष से सफलता का रास्ता तय करती है। आज देश और समाज में सुदृढ़ नैतिक मूल्यों को स्थापित करना, स्वच्छता तथा विकास के प्रति कटिबद्ध रहना हर छात्र की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे हृदय से निभाना चाहिए।

शपथ ग्रहण की श्रृंखला का आरंभ ग्रीन एम्बेस्डर की शपथ से हुआ । जिसकी कड़ी में क्लास वाइस कैप्टन, क्लास कैप्टन, हाऊस कैप्टन, स्पोर्टस कैप्टन, वाइस हेड बॉय तथा वाइस हेड गर्ल ने भी शपथ ली। अंतिम कड़ी में विद्यालय के हेड बॉय डेनिस कुमार साहू तथा हेडगर्ल जैनब ख़ान को चयनित किया गया। उन्होंने शपथ की गरिमा को समझते हुए अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाने की शपथ ली। प्रेरक गीत की भावभीनी प्रस्तुति के पश्चात् प्राचार्या सुतापा सरकार ने विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी चयनित सदस्यों को बधाई दी एवं बड़ों का सम्मान करते हुए जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा करने की सीख दी।

संचालन शिक्षिका अनुपमा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष शेशांक गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। समारोह के दौरान विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिहं ,सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, प्रतीक ओझा, वनिता ओझा एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।


शकुंतला विद्यालय में छात्र अलंकरण समारोह
16 जुलाई 2024 की प्रार्थना सभा में इस सत्र का ‘मान समारोह’ का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य नए शाला सदन छात्र परिषद के सदस्यों को आधिकारिक रूप से चयन का नियुक्त किया जा सके। चारों सदनों के प्रधान छात्र-छात्राओं को सदन पताका के साथ प्रांगण में उपस्थित कर बैठ लगाकर सभा में उनकी पहचान कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल का शिक्षकों द्वारा चयन किया गया जिन्होंने अपनी विशेष प्रतिभा और कर्तव्यनिष्ठा से शाला के हजारों विद्यार्थियों में स्वयं की पहचान बनाई। कक्षा 12वीं के नेहाल देशमुख को हेड बॉय और छात्रा अदिति मिश्रा को हेड गर्ल के रूप में स्वीकार किया गय। विद्यालय के द्वितीय पाली मे कक्षा आठवीं के छात्र अभय सिंह (बॉय) तथा सागरिका कश्यप (गर्ल) जूनियर कोडीनेटर के लिए चयन किया गया। साथ ही साथ सभी कक्षा के क्लास कैप्टन को भी उनकी कक्षा अध्यापकों ने बैच लगाकर पहचान दी। गर्व के इन पलों को सभी गणमान्य सदस्यों, प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षकों, छात्रों ने उत्साहपूर्ण स्थिति में संपन्न देखा। इस गर्व पूर्ण बेला के सभी चयनित विद्यार्थियों को शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल डायरेक्टर संजय ओझा ने बधाई देते हुए उन्हें पद गरिमा का बोध कराया और सजग रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


