पहली बार खुर्सीपार में छात्र संवाद: विधायक देवेंद्र, SP डॉ. पल्लव और पत्रकार आलोक और यशवंत समेत मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. संतोष राय बताएंगे सफलता के टिप्स

भिलाई। शहर में पहली बार छात्र संवाद का आयोजन होने वाला है। 21 सितंबर को सुबह 10 बजे से खुर्सीपार नवीन महाविद्यालय के बाजू ऑडिटोरियम में इसका आयोजन किया जाएगा। जहां प्रतिभावान छात्र सीधे मोटिवेशनलों से संवाद करेंगे। अपने मन में उत्पन्न होने वाले सवाल का जवाब ले सकेंगे।

खुर्सीपार के युवा साथियों द्वारा आयोजित इस मोटिवेशनल कार्यक्रम छात्र संवाद में शहर के खास लोग शामिल होंगे। जिससे भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र होंगे। विधायक देवेंद्र यादव जिन्हें सभी जानते हैं। बहुत ही कम उम्र में वे शहर के महापौर बन गए थे और इसके बाद में सीधे विधायक बने। छात्र जीवन से राजनीति कॅरियर की शुरूआत करने वाले देवेंद्र यादव आज प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा और बड़ा नाम है। एक बेहतरीन लीडरशिप का गुण इनमें है। जो लोकतंत्र पर विश्वास रखते है। इनके भी छात्र सीधे संवाद कर सकेंगे।

इनके साथ ही जिले के एसपी एसपी अभिषेक पल्लव, जो मनोचिकित्सक भी है। भिलाई के मेयर नीरज पाल, जिन्हे राजनीति से लेकर सरकारी काम और जनता की सेवा सहित सभी विषयों के जानकार हैं। इनके अलावा सीनियर पत्रकार व हरिभूमि के ब्यूरो प्रमुख आलोक तिवारी से भी युवा छात्र अपने कॅरियर से लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकेंगे। युवा पत्रकार व भिलाई टाइम्स के संपादक यशवंत साहू, कामर्स गुरू संतोष राय, सचिन सर, प्रकाश सर होगे। जो सीधे छात्राें से संवाद करेंगे। इस आयोजन में मुख्य विषय लिडरशिप, गवर्नेश और लोकतंत्र जैसे प्रमुख विषय पर चर्चा की जाएगी। इस विषयों पर सभी मोटिवेशनल अपने-अपने विचार रखेंगे। इसके बाद सभी छात्र इन विषयों पर अपने प्रश्न एक्सपर्ट के सामने रख सकेंगे।

Exit mobile version