सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया

दुर्ग। साय सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे। स्वामी आत्मानंद विद्यालय तीतुरडीह में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने साय सरकार के विभिन्न योजनाओं व सालभर के कार्यों काे प्रस्तुत किया।

क्विज़, फैंसी ड्रेस, मेहंदी, पेंटिंग, पोस्टल कार्ड, स्टाम्प, रंगोली आदि गतिविधियों से छात्रों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और गतिविधि को विद्यार्थियों व आम नागरिकों तक पहुंचाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रेमलता तिवारी ने किया। एसएमडीसी के अध्यक्ष इंद्र कुमार गन्धर्व व उनकी सम्पूर्ण समिति ने भी बच्चों के मध्य अपनी बातें रखी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सम्पूर्ण शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे।

Exit mobile version