भाजयुमो में सुरेंद्र साहू को मिली बड़ी जिम्मेदारी; संगठन ने बनाया गरियाबंद जिला प्रभारी

गरियाबंद। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा संभाग और जिला प्रभारियों की सूची जारी की गई है। प्रदेशाध्यक्ष भगत ने संगठन को मजबूत करने ऊर्जावान कार्यकर्ताओ को नवीन जिम्मेदारी देकर पुनः हौसला बढ़ा दिया है। आनेवाले दिनों में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव है एसे समय मे पार्टी की रीढ़ की तरह कार्य करने के लिए युवा मोर्चा संगठन को मजबूत किया जाता रहा है।

इसबार युवा मोर्चा के प्रदेश टीम में सुरेंद्र साहू को प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख बनाया गया। पश्चात अभी उन्हें युवा मोर्चा गरियाबंद जिला का प्रभारी बनाकर उनकी कार्य कुशलता का उपयोग अब पार्टी करने वाली है। सुरेंद्र साहू आरएसएस पृष्ठभूमि से आते है वह संघ के तृतीयवर्ष शिक्षित है नागपुर में ट्रेनिंग कर 2014 में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष बना था और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) राष्ट्रीय मंत्री भी बने।

सुरेंद्र साहू लगातार 2014 से संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रहे है।व सामाजिक जिम्मेदारियों में भी अग्रणीय कार्य किए है इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ में उन्हें संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रहे है। पाटन में विवेकानद जयंती पर विशाल युवा सम्मेलन का नेतृत्व किया था। इनके अनेक सामाजिक व संगठनात्म कार्यो के अनुभवों को देखते हु अब भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने सुरेंद्र साहू को युवा मोर्चा जिला गरियाबंद का प्रभारी बनाकर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। निश्चित रूप से इनके संगठनात्म कार्यकुसलता का लाभ आने वाले दिनों में पार्टी को मिलेगी।

Exit mobile version