शोक समाचार: दुर्ग निवासी सूर्यकांत साहू का निधन… शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कारBy Labhesh Ghosh - February 20, 2025FacebookTwitterWhatsAppTelegram दुर्ग। चांदमारी डिपरापारा, दुर्ग निवासी 26 वर्षीय सूर्यकांत साहू (टीकू) पिता रमेश साहू का निधन 20 फरवरी को हो गया। सूर्यकांत का अंतिम संस्कार दुर्ग के शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये।