रायपुर में दो दिवसीय प्रवास पर आए वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी… कश्मीर हमले पर बोले- “धर्म पूछकर गोली चलाने वालों के खिलाफ एकजुट हो देश”

रायपुर। दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर आए देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले से पूरा देश मर्माहत है और आतंकवाद के खिलाफ हर नागरिक एकजुट है।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे अपने आपसी मतभेद भुलाकर सरकार के साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि यह समय कूटनीति या अनर्गल बयानबाजी का नहीं, बल्कि एकजुटता और संकल्प का है।

उन्होंने धर्म पूछकर गोली चलाने वालों को “विकृत मानसिकता के घृणित शिखण्डी” बताते हुए कहा कि ऐसी सोच के खिलाफ न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा। उन्होंने जनता से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपनी विदेश यात्रा को संक्षिप्त कर देश लौटने का निर्णय लिया, जो उनके संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व को दर्शाता है।

अंत में उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा, “राजनीति के लिए बहुत समय है, लेकिन अभी देश के साथ खड़े होने का समय है।”

Exit mobile version