CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय ने लिया शपथ… PM मोदी, अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में हुए शामिल… पूर्व मुख्यमंत्री बघेल, TS सिंहदेव भी रहे मौजूद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय शपथ ले लिया है हैं। समारोह में शामिल होने के लिए बहुत बड़ी संख्या में प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा साइंस कालेज मैदानमें लग गया है। समारोह के लिए तैयार किए गए तीनो डोम दो घंटे पहले ही खचाखच भर गए हैं। इधर प्रदेश भाजपा कार्यालय से सीएम साय भी शपथ समारोह स्थल पहुँच गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय महासचिव बीएल संतोष भी समारोह स्थल पहुंच गए हैं।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी नए सीएम साय के शपथ समारोह में शामिल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। लेकिन भूपेश और टीएस बीच में ही निकल गए और विधायक दल की बैठक पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जारी रही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आज छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार लेगी शपथ
  • गृहमंत्री अमित शाह, UP, MP, गोवा, असम, हरियाणा, त्रिपुरा के CM समेत आएंगे कई दिग्गज नेता
  • राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने एयरपोर्ट में किया स्वागत
  • पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया
Exit mobile version