ये लो 100 रुपए, लड़की का रेप कर के मार डालो…

डेस्क। पुणे से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने भी यह खबर सुनी हैरान रह गया. जहां एक स्कूल के छात्र ने अपनी एक साथी स्टूडेंट के रेप और हत्या के लिए अपने दोस्त को सुपारी दे डाली. न्यूज 18 मराठी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल के छात्र ने 100 रुपए की सुपारी देकर लड़की से रेप करके हत्या करने को कहा था.
क्यों छात्र ने दी सुपारी?
डौंड तहसील के सेंट सेबास्टियन इंग्लिश स्कूल की एक छात्रा ने टीचर को बताया कि एक स्टूडेंट ने अपने पैरंट्स के जाली साइन किए हैं. यह बात हमें पता थी, छात्र को डर था कि ये बात स्कूल में और किसी को न पता चल जाए, इसके बाद से ही वह आग बबूला हो गया और उसने दूसरी क्लास के स्टूडेंट को 100 रुपये देकर रेप और हत्या करने को कहा. स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने स्कूल की इज्जत बचाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश की. हालांकि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. एफआईआर में प्रिंसिपल और दो शिक्षकों के खिलाफ स्टूडेंट का मानसिक उत्पीड़न करने और उसकी पढ़ाई बर्बाद करने की बात कही गई है.