कल से दो दिनों तक शहर के इन इलाकों में नहीं खुलेंगे नल…मेयर, कमिश्नर और जलकार्य विभाग के प्रभारी ने फिर से कहा-असुविधा के लिए खेद है

भिलाई। दुर्ग शहर के लोगों के लिए ये खबर काम की है। दुर्ग निगम की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि शहर के कुछ वार्डों में पेयजल आपूर्ति 15 और 16 दिसंबर को प्रभावित होगी।

नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन योजना के तहत पदमनाभपुर जोन के वार्ड क्रं0 45 में नवनिर्मित पानी टंकी में इंटरकनेक्शन का कार्य दिनांक 15 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक के मध्य किया जावेगा। जिसके कारण उक्त तिथियों में निम्नाकिंत वार्ड क्रं0 41. 42, 43, 44, 45 और 46 की जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी।

इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लक्ष्मण तिवारी एवं जलकार्य प्रभारी सजय कोहले ने असुविधा के लिए वार्ड क्षेत्र नागरिको से खेद व्यक्त किया। निगम द्वारा तिथि के पूर्व नागरिकों से अनुरोध है कि पर्याप्त मात्रा में जलसंग्रहण कर लेवे आवश्यकतानुसार मांग पर टैंकर से जलप्रदाय किया जाएगा।

Exit mobile version