आज रायपुर में प्रदेश साहू संघ का चुनाव: चुने जाएंगे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, चुनाव अधिकारी रमेश ने चुनाव में भाग लेने की अपील

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का चुनाव आज भामाशाह छात्रावास टिकरापारा, रायपुर में होने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी पैनल बनाकर व एक प्रत्याशी धनंजय साहू बलौदाबाजार स्वतंत्र (बिना पैनल) के चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष (पुरुष) के लिए गोविन्द साहू मेघावाले (धमतरी) भी बिना पैनल के स्वतंत्र चुनाव में भाग ले रहे हैं।

अध्यक्ष के लिए बरसाती साहू रायपुर, थल सिंह साहू बालोद, मेघराज व शांतनु साहू रायपुर, उपाध्यक्ष के लिए भुनेश्वर साहू गरियबन्द, डॉक्टर दूजे राम रायपुर, विनोद साहू बलरामपुर, पुरषोत्तम रायपुर व महिला उपाध्यक्ष के लिए रोहणी साहू रायपुर, त्रिवेणी टेमरी व चन्द्रकुमारी भिलाई से चुनाव लड़ रही हैं। इस बार ये चुनाव चुनाव नई नियमावली से होगा। मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी समाज हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं।

निर्वाचन अधिकारी रमेश साहू (अधिवक्ता) ने बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष व दो प्रदेश उपाध्यक्ष (एक पुरुष व एक महिला) पदों पर निर्वाचन किया जाएगा। इसमें कुल 113 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। इसमें 31 जिलों से 93 (प्रत्येक जिले से एक अध्यक्ष व दो उपाध्यक्ष का मत) व 20 डेलीगेट छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मत उपयोग करेंगे।

चुनाव का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा। मतगणना के बाद शाम को चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी रमेश साहू ने अपील की है कि सभी प्रत्याशी इस सामाजिक चुनाव में शांतिपूर्ण हिस्सा लें।

Exit mobile version