दुर्ग। अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल 22 जनवरी को हुआ। इस अवसर पर दुर्ग जिला अस्पताल के सामने प्राइवेट टैक्सी स्टैंड में टैक्सी चालकों ने भव्य रूप से समारोह को मनाया। इस अवसर पर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव मौजूद रहे। टैक्सी संचालकों की ओर से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल होकर प्रसादी का लाभ लिए और भगवान राम के सामने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान आयोजक राजेश साहू, विशाल साहू, चिंटू, संजू, दिनेश अग्रवाल, राजू मानिकपुरी, राज कुमार सहित समस्त टैक्सी स्टैंड यूनियन उपस्थित रहें।


