भिलाई। आज मुहर्रम पर मुस्लिम समाज के लोग शहर में ताजिया निकालेंगे। इसे देखते हुए दुर्ग पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। लोगों को कुछ विशेष मार्गों से गुजरने के लिए सचेत किया गया है।

टैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि 17 जुलाई को भिलाई में आयोजित मुहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस के दौरान भीड़ को देखते हुए जाम से बचने यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वाहन चालकों से अपील है कि बुधवार की शाम 4 से रात 12 बजे तक कुछ विशेष मार्गों में जाने से बचें। अगर जाना जरूरी है तो समय से पहले घर से निकलें और डायवर्ट रूट का प्रयोग करें।
इन मार्गों में प्रवेश निषेध
ताजिया जुलूस के दौरान पावर हाउस चौक (ब्रिज के नीचे ) – छावनी CSP कार्यालय के पास- पावर हाउस ओवर ब्रिज – मुर्गा चौक – पांडे चौक – 25 मिलियन चौक – जामा मस्जिद सेक्टर 6 -जेपी चौक – सुपेला अंडर ब्रिज – सुपेला चौक- चन्द्रमौर्या चौक – करबला मैदान सुपेला का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान नंदिनी रोड से मुर्गा चौक पावर हाउस ओवर ब्रिज की ओर, मुर्गा चौक से 7 मिलियन चौक सेक्टर 6 ( सेंट्रल एवेन्यू ) की ओर, 25 मिलियन चौक से जेपी चौक फिर सुपेला अंडर ब्रिज, सुपेला चौक से चंद्रामौर्या चौक वाले मार्गों का प्रयोग करने से बचें। खुर्शीपार चौक से मुर्गा चौक की ओर तथा बीएसपी बोरिया गेट, मेंन गेट से भी मुर्गा चौकी की ओर भारी वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।
जाम से बचने इन मार्गों का प्रयोग करें
जाम से बचने के लिए सेक्टर क्षेत्र के वाहन चालक फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग का प्रयोग करें। नेशनल हाईवे में वाहन चालक ओवरब्रिज मार्ग का प्रयोग करें। रायपुर से सेक्टर की ओर जाने वाले वाहन चालक नेहरू नगर अंडर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करे।