टीचर ने नकल के शक में उतरवाए कपड़े, दुखी छात्रा ने खुद को लगाई आग… शिक्षिका हुई गिरफ्तार, जांच पैनल का गठन

टीचर ने नकल के शक में उतरवाए कपड़े, दुखी छात्रा ने खुद को लगाई आग

मल्टीमीडिया डेस्क। झारखंड के जमशेदपुर में एग्जाम के दौरान नकल के शक में एक टीचर ने छात्रा को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. इसके बाद घर जाकर छात्रा ने खुद को आग लगा ली. घटना के बाद कक्षा 9 की छात्रा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है.

वहीं छात्रा के आत्मदाह की कोशिश के मामले में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा ने महिला टीचर पर आरोप लगाया कि नकल करने के शक में क्लास में उसके कपड़े उतरवा दिए गए थे.

छात्रा का घर छायानगर बस्ती में है. जबकि उसका स्कूल साकची थाना क्षेत्र में है. परीक्षा के बाद छात्रा घर गई और शुक्रवार की शाम 5 बजे खुद को आग लगा ली. इस घटना से नाराज परिजन और गांव वालों ने टीएमएच पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने टीचर पर कार्रवाई की मांग की थी.

पुलिस ने टीएमएच पहुंचकर छात्रा का बयान लिया. छात्रा ने बताया कि क्लास में मैडम ने सभी के सामने कपड़े उतरवाए और पिटाई की, जिससे आहत होकर उसने खुद को आग लगाई. छात्रा ने कहा कि वह परीक्षा में नकल नहीं कर रही थी.

वहीं, स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि छात्रा नकल कर रही थी. उसको इस दौरान सिर्फ डांटा गया था. प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रा के कपड़े उतरवाने को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

उधर, पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार को परीक्षा देकर घर लौटी. वह काफी परेशान थी. फिर उसने स्कूल ड्रेस में ही खुद पर केरोसीन तेल छिड़का और आग लगा ली. गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

परिजनों ने बताया कि कपड़े उतरवाने की बात उन्हें पीड़िता की सहेली ने बताई थी. घटना को लेकर परिजनों और लोगों में गुस्सा है. फिलहाल मामले की जांच सीतारामडेरा थाना पुलिस कर रही है. जांच के लिए पैनल का गठन किया गया है. जिसे दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

Exit mobile version