CG में शिक्षिका की बेरहमी से हत्या: भाई की शादी में शामिल होने आई थी महिला टीचर… NIT लेक्चरर ने गर्लफ्रेंड को तड़के घर से बाहर बुलाया, फिर रेत दिया गला… मृतिका की बहनों पर भी हमला, हमलावार में 3 महिलाएं भी शामिल

CG में शिक्षिका की बेरहमी से हत्या

CRIME DESK। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक शिक्षिका की हत्या का मामला सामने आया है। शिक्षिका का नाम लेखा टोंडे है, जो व्याख्याता शिक्षक के तौर पर पेंड्रा में पदस्थ है। घटना चिल्फी थाना क्षेत्र इलचपुर गांव की है। आज तड़के शिक्षिका और उनकी बहनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घटना में शिक्षिका लेखा टोंडे की मौत हो गयी, जबकि उसकी एक बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। आरोपी है कि उसके लेक्चरर प्रेमी ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया। घटना में शामिल लोगों में संदेह के आधार पर तीन महिला समेत 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, लेखा टोंडे वर्ग- 1 शिक्षाकर्मी थी। वो पेंड्रा के सरकारी स्कूल में पदस्थ थी। बताया जा रहा है कि उसका इलचपुर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक रायपुर एनआईटी(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में लेक्चरर (एडहॉक/संविदा) है। अभी स्कूल में गर्मी छुट्टी चल रही है, साथ ही साथ 22 मई को भाई की शादी के लिए लेखा टोंडे अपने गांव इलचपुर आई हुई थी। सोमवार रात वो अपनी छोटी बहन नंदनी टोंडे (28 वर्ष) और ममेरी बहन रीना बाघे के साथ कमरे में सो रही थी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के 4 बजे लेखा टोंडे के प्रेमी ने साजिश के तहत उसे घर से बाहर बुलाया। घर से 50 मीटर दूर प्रेमी अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ था। जब वो वहां गई, तो उसकी युवक के साथ बहस हुई, जिस पर युवक ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। इस बीच दोनों बहनों की नींद भी खुली। शोर सुनकर दोनों बहनें भी बाहर निकलीं, तो आरोपी और उसके साथियों ने उन पर भी हमला कर दिया।

हमले में लेखा टोंडे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी छोटी बहन नंदनी गंभीर रूप से घायल है। ममेरी बहन रीना बाघे पर भी हमला किया गया, लेकिन वो जेसे-तैसे मौके से भागी और घर में जाकर परिवार वालों को घटना की सूचना दी। परिवार वाले जब तक मौके पर पहुंचे, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। परिजनों ने तुरंत चिल्फी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

पुलिस ने घायल दोनों युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल नंदनी को पहले लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतका लेखा के भाई की शादी 22 मई को होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। ममेरी बहन रीना बाघे भी शादी में शामिल होने के लिए आई हुई है। शादी की तैयारियों के कारण घर में काफी सामान भरा हुआ था, वहीं कुछ रिश्तेदार भी आए हुए हैं, इस वजह से तीनों बहनों को गांव में ही अन्य रिश्तेदार के घर सोने के लिए भेज दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी युवक अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ घटना को अंजाम देने आया था। घायल युवती रीना ने बताया कि 7-8 लोग हमलावर थे, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं। उसने बताया कि वो किसी को भी नहीं पहचानती।

इधर पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मृतका का मोबाइल लेकर फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी का नाम बताने से फिलहाल इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

मौके पर FSL और डॉग स्क्वॉड भी मौजूद है और साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग में अंजाम दी गई है, लेकिन इसकी मुख्य वजह क्या है, ये अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि युवतियों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। शरीर पूरा लहूलुहान है। मृतका के गले को रेत दिया गया है।

Exit mobile version