शिक्षक सुसाइड मामला : दो आरोपी गिरफ्तार, पूर्व मंत्री को मामा बताकर लोगों से की है करोड़ों की ठगी

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षक के आत्महत्या और नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर को अपना मामा बताकर ठगी करता था। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने नौकरी लगाने के नाम पर 70 से अधिक लोगों से तीन करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। इन आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं। 

एक अन्य आरोपी हरेन्द्र नेताम फरार चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी मदार खान पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर को अपना मामा बताकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी के पास कई महंगी गाड़ियां होने की भी जानकारी मिली है।

जानिए पूरा मामला 

दरअसल यह पूरा मामला बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव का है, जहां पर शिक्षक दिवस के दिन एक हेडमास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी थी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें मृतक ने अपनी आत्महत्या के लिए पूर्व मंत्री समेत चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।