KH मेमोरियल में “टीचर्स डे” सेलिब्रेशन: शिक्षकों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को बना दिया खास…चेयरमैन KK झा बोले- शिक्षक ही विद्यार्थी को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है

भिलाई। केएच मेमोरियल स्कूल में “टीचर्स डे” सोमवार, 5 सितंबर को पूरे गरिमामय ढंग से मनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जाने वाले इस दिवस पर चेयरमेन के. के. झा ने इस अवसर पर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी। टीचर्स ने भी रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर टीचर्स डे को यादगार बना दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीचर्स को मुख्य अतिथियों व्यास प्रसाद शुक्ला एवं काजल चक्रवर्ती के द्वारा सम्मानित किया गया।

टीचर्स डे की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। चेयरमेन श्री झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह एक पक्की नींव ही ठोस और मजबूत भवन का निर्माण करती है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक, विद्यार्थी रूपी नींव को सुदृढ़ करके उस पर भविष्य में सफलता रूपी भवन खड़ा करने में सहायता करता है। एक शिक्षक ही है जो विद्यार्थी को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है।

प्रिंसिपल विभा झा ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां पहली गुरू होती है, जो हमें इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते है, जो हमें सांसारिक बोध कराते हैं। जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को बर्तन का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है। शिक्षक से हमारा संबंध बौद्धिक और आंशिक होता है। टीचर्स डे को डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर श्रृष्टि झा ने भी संबोधित किया।

टीचर्स डे पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति टीचर्स ने ही की। केएच वर्ल्ड स्कूल की मेडम प्रभजीत एवं अप्सरा ने एक डांस प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। केएच मेमोरियल स्कूल के टीचर्स तबस्सुम, मोनिका श्रीवास्तव, सोनल जायसवाल, संगीता पाटकर ने भी एक डांस प्रस्तुत किया।

टीचर्स सोनू जायसवाल, मोनिका श्रीवास्तव, संगीता पाटकर एवं रेणु ने टीचर्स डे पर एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर टीचर्स सौरव मिश्रा एवं गुंचा ने सभी टीचर्स को गेम खिला कर टीचर्स डे को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की होस्ट मोनूलिसा राय मेडम थीं।