अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम बोले – अफसर सामने आए तो जूते से मारूंगा, वीडियो हो रहा वायरल

कोरबा. पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें वे अवैध कब्जा हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को कह रहे कि अधिकारी सामने आए तो जूते से मारूंगा. यह मामला कोरबा विकासखंड के ग्राम कनकी का है, जहां राजस्व विभाग ने लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया है.

बता दें कि जिला प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटाने कनकी पहुंची थी. इस दौरान पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर भी मौके पर पहुंचे और वह जिला प्रशासन की टीम से बात करने के दौरान कहा, अधिकारी सामने आए तो जूते से मारूंगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version