चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया के कोच और पूर्व खिलाडी गौतम गंभीर देंगे रायपुर के युवाओं को क्रिकेट कोचिंग, जानिए डिटेल्स

रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर अगले महीने छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए रायपुर में विशेष कोचिंग कैंप आयोजित करेंगे। यह शिविर अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवा क्रिकेटरों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर एकाना और अरण्य के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में गौतम गंभीर के अलावा, मयंक सिद्धाना (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता), सुहैल शर्मा (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच), और अतुल रानाडे (पूर्व भारत सी टीम फील्डिंग कोच) जैसे अनुभवी कोच भी युवाओं को ट्रेनिंग देंगे।

यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के कोच छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट कोचिंग देने के लिए आएंगे। युवाओं में इस शिविर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, और वे गौतम गंभीर से क्रिकेट के महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखने के लिए उत्सुक हैं।

कैंप की विशेषताएँ और सुविधाएँ:

  • शिविर की तिथियाँ: इस कैंप के लिए ट्रायल 22 और 23 मार्च को रायपुर के अवंती विहार के पास स्थित एमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे।
  • मुख्य प्रशिक्षण शिविर: अप्रैल और मई के महीनों में विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

फीस संरचना:

  • 16 वर्ष और उससे ऊपर के छात्रों के लिए ₹12,500
  • 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए ₹9,000

कैंप में शामिल सुविधाएँ:

  • क्रिकफेस्ट किट: गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित टी-शर्ट और कैप
  • पोषण स्नैक्स और हाइड्रेशन: शिविर के दौरान खिलाड़ियों को अच्छे पोषण और हाइड्रेशन की सुविधा दी जाएगी।
  • भविष्य में छात्रवृत्ति के अवसर: चयनित खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मिलने के अवसर मिलेंगे।
  • परिवहन सेवा: शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • गौतम गंभीर द्वारा मेंटरशिप सत्र: खिलाड़ी गौतम गंभीर से व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क:
इस क्रिकेट कैंप में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए आप निम्नलिखित संपर्कों पर पहुँच सकते हैं:

  • मोबाइल नंबर: +91 8815499614
  • ईमेल: cricfest23@gmail.com
Exit mobile version