भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 मैच के लिए टीम इंडिया पहुंची रायपुर: एयरपोर्ट पर फैंस ने गर्मजोशी से किया स्वागत… स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल समेत ऑस्ट्रलिया के 6 वर्ल्ड कप विनर प्लेयर लौटे अपने वतन; देखिये Video

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इंटरनेशनल मैच का रोमांच नजर आने वाला है। भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 सीरीज का चौथा मैच राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित शहीद वीरा नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को होने वाला है। क्रिकेट मैच के लिए टीम इंडिया बुधवार को रायपुर पहुंच गई है। एयरपोर्ट से टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ी जैसे ही बस में चढ़ने बाहर निकले, फैंस का उत्साह बढ़ गया। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लग्जरी बस से कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया है। इसी सीरीज के मंगलवार को खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जिसेक बाद इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब भी जीवित है। जिससे रायपुर में इस हार का बदला टीम इंडिया ले इस आस में फैंस हैं, जिससे ये मैच और रोमांचक बन जाएगा। 30 नवंबर काे मैच से पहले खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी पहुंचे रायपुर
रायपुर में हो रहे T-20 इंटरनेशनल मैच में इस बार रोहित-विराट जैसे बड़े प्लेयर नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनकी जगह भारत की युवा ब्रिगेड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने होगी। भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान। ऑस्ट्रेलिया का नया टी20 स्क्वॉड में मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।

वापस वतन लौटे ऑस्ट्रेलिया के 6 वर्ल्ड कप विनर
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलने आई ऑस्ट्रेलिया के पुराने स्क्वॉड में से स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, शेन एबॉट और एडम जैम्पा तीसरा टी20 मैच खेलने के बाद बुधवार को वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए। उनकी जगह अब ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में जोश फिलिप, बेन मेकडरमॉट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम आज गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 मैच के बाद आने वाले दो टी20 मैचों के लिए नए स्क्वॉड से अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेगी।