Team India Marine Drive Victory Parade: मुंबई में टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का विजय जुलूस शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के खिलाड़ी विजय रथ पर तिरंगे और ट्रॉफी के साथ सवार होकर नरीमन पॉइंट से निकल चुके हैं, जो 2.2 KM दूर स्थित वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगा. इसके बाद स्टेडियम में सम्मान समारोह में उन्हें 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.

मरीन ड्राइव पर 3 लाख से ज्यादा फैंस अपने क्रिकेटर्स के स्वागत के लिए मौजूद हैं. कई फैंस भारतीय जर्सी में नजर आ रहे हैं। वे फूल और ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे हैं। बता दें कि भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी हैं.