Bhilai Times

शाही दशहरा का तीज मिलन समारोह: लीक से हटकर काम करने वाली दुर्ग-भिलाई की महिलाओं का किया सम्मान…चारूलता बोलीं-आने वाले साल में और भव्य होगा आयोजन

शाही दशहरा का तीज मिलन समारोह: लीक से हटकर काम करने वाली दुर्ग-भिलाई की महिलाओं का किया सम्मान…चारूलता बोलीं-आने वाले साल में और भव्य होगा आयोजन

भिलाई। कल शाही दशहरा महिला उत्सव समिति के द्वारा समिति की संरक्षिका चारुलता पांडेय के नेतृत्व में आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव एवं तीज मिलन समारोह का आयोजन कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में किया गया।आज के इस अमृत महोत्सव एवं तीज मिलन कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, डीएसपी सबा अंजुम, प्रेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष भावना पांडेय, प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी, महिला आयोग की सदस्य तुलसी साहू, पूर्व महापौर दुर्ग चन्द्रिका चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य माया बेलचंदन, डॉ मंजू तिवारी, रजनी रजक, मनी मेखला शुक्ला, रीता मिश्रा, बानी सोनी, बबिता दुबे, वर्णिका शर्मा, सुनीता शर्मा, रेशमा लोकेश उपस्थित हुए।

परमपिता परमात्मा की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का शाही दशहरा महिला उत्सव समिति की संरक्षिका चारुलता पांडेय के द्वारा तिरंगा झंडा,प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी भेंटकर सम्मान किया गया। तीज मिलन समारोह के शुभ अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को आजादी के 75वें साल अमृत महोत्सव एवं तीज की बधाई देते हुए शाही दशहरा महिला उत्सव समिति की संरक्षिका चारुलता पाण्डेय ने अपने उतबोधन में कहा कि महिलाओं के लिए बहुत खास है हरियाली तीज का त्योहार पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं सुहागिनें।

महिलाओं के लिए बहुत खास होता है हरियाली तीज का त्योहार।सावन का महीना प्रेम और उत्साह का महीना माना जाता है प्रेम के धागे को मजबूत करने के लिए इस महीने में कई त्योहार मनाये जाते हैं इन्हीं में से एक त्योहार है हरियाली तीज यह त्योहार हर साल श्रावण माह में मनाया जाता है। इस त्योहार के विषय में मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए तपस्या की थी इससे प्रसन्न होकर महादेव ने हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।
आज के तीज मिलन के अवसर पर उपस्थित महिलाओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तु किये गए जैसे कि नृत्य में शिव तांडव,छत्तीसगढी नृत्य,पंजाबी नृत्य,गरबा,नवरात्र पर होने वाले बंगाली नृत्य प्रस्तुत किया गया आज के इस तीज मिलन समारोह में महिलाएं हरी साड़ी पहनकर सोलह श्रृंगार करके सजधज कर शामिल होने पंहुची। आज के कार्यक्रम में होने वाले प्रतियोगिताओं में फैशन शो बेस्ट मेहंदी, तीज क्वीन,बेस्ट मेकअप, बेस्ट लुक,बेस्ट हेयर स्टाइल, मिसेस परफेक्ट,मिसेस एवरग्रीन, बेस्ट स्माइल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


Related Articles