रायपुर में युवाओं की राह में कंटेनर: बांस-बल्ली, टीन शेड के साथ-साथ बड़े-बड़े कंटेनर…, इन 7 रोड को किया टोटल बंद, तस्वीरों में देखिए प्रदर्शन

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ की सियासत के लिए बड़ा दिन है। आज भाजपा का सबसे बड़ा प्रदर्शन है। भाजयुमो के सीएम घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अभूतपूर्व व्यवस्था की है। सीएम हाउस तक जाने वाले रास्तों पर पहली बार बैरिकेट के रुप में कंटेनर रख दिए गए हैं।

इन कंटेनर के साथ बांस बल्ली, टीन शेड के भी थ्री लेयर लगे हुए हैं। भाजयुमो का यह प्रदर्शन जो कि क़रीब 11 बजे शुरु होगा, उसे लेकर हज़ार के आसपास का बल भी सीएम हाउस की ओर जाने वाले रास्ते पर मौजूद इन बैरकेट के आसपास होगा।

क़रीब सोलह बरस बाद बीजेपी का ऐसा आंदोलन क़रीब सोलह बरस बाद बीजेपी इतनी ताक़त से कोई आंदोलन करने जा रही है। इसके पहले आख़िरी आक्रामक आंदोलन जोगी शासनकाल में हुआ था, जिसमें घेराव प्रदर्शन के दौरान तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष नंद कुमार साय के पैर फ़्रैक्चर हुए थे।

पुलिस ने तब बल प्रयोग कर भाजपा को खदेड़ा था।उसके बाद क़रीब पंद्रह बरस बीजेपी प्रदेश में खुद सत्ता पर क़ाबिज़ थी। 2018 में सत्ता से हटने के बाद यह बीजेपी का पहला ऐसा बड़ा आंदोलन है जिसे सफल बनाने बीजेपी ने पूरी ताक़त झोंक दी है।

बीजेपी चाहेगी चूक हो, कांग्रेस यथासंभव यह अवसर देगी नहीं

बीजेपी की क़वायद है कि,वह हर सूरत सीएम हाउस घेराव के लक्ष्य को हासिल करे। जबकि प्रशासन इससे रोकने की पूरी क़वायद करेगा। सीएम हाउस पहुँच पाने के रास्ते को ही किसी क़िले की तरह अभेद्य बनाना इसी क़वायद का हिस्सा है।

बीजेपी का यह बेहद वृहद और विशाल कार्यक्रम पूरी तरह आक्रामक है, और इसलिए ही इसकी कमान भाजयुमो को दी गई है। प्रतिरोध के दौरान कोई चूक हो जाए यह बीजेपी के लिए संजीवनी की तरह साबित होगी, लेकिन कांग्रेस यथासंभव यह संजीवनी हासिल नहीं होने देगी।

बीजेपी बेहद आक्रामक तेवर से इस आंदोलन को करने की तैयारी में है। ज़ाहिर है प्रतिरोध भी होगा, और यदि यह प्रतिरोध प्रशासन के बल प्रयोग के साथ हुआ तो बीजेपी के लिए यह मामला सियासी मुद्दे में तब्दील होगा। यही वह संजीवनी है जो बीजेपी चाहेगी कि उसे मिले और कांग्रेस यथासंभव यह संजीवनी हासिल होने नहीं देगी।

इन सात रास्तों पर आवागमन बंद

बीजेपी का घेराव कार्यक्रम क़रीब 12 से 1 के बीच शुरु होगा, हालाँकि निर्धारित समय 11 बजे का है। राजधानी के नागरिक या कि जो आज राजधानी आ रहे हैं, उन्हें इन सात रास्तों पर आज नहीं जाना है। ये सात रास्ते जो आज बंद हैं, वे हैं01. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक02. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक03. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक04. शास्त्री चौक से खजाना चौक05. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक06. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक07. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग