बेमेतरा, दुर्ग। बेमेतरा जिले के नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यह घटना ग्राम सैगोना के पास हुई, जब दुर्ग से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए नहर में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, कार का नंबर CG 07 M 9290 था और इसमें बच्चों समेत करीब 10 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कार उलट गई और नहर में गिर गई। घटनास्थल पर एक आधार कार्ड मिला, जिसमें सुपेला, भिलाई का पता था।

काफी लोगों का मानना है कि हादसा कार के टायर फटने के कारण हुआ। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा। हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
