CG – बाइक एक बैठने वाले 7: सड़कों पर बाइकर्स का आतंक… एक ही बाइक पर आधा दर्जन से ज्यादा युवक सवार होकर करते रहे स्टंटबाजी… खुलेआम उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, देखिए VIDEO

सड़कों पर बाइकर्स का आतंक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में युवकों का खतरनाक तरीके से बाइक चलाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक ही बाइक पर 7-8 लड़के सवार होकर लहराते हुए बाइक चला रहे हैं। सोशल मीडिया में इन युवको का विडियों भी वायरल हो रहा है, जिसमें यातायात नियमों की खुलेआम उल्लंघन कर बेखौफ ये सभी युवक बाइक पर सवार होकर शहर में स्टंटबाजी करते दिख रहे है।

प्रदेश में आचार संहिता लगते ही भले ही पुलिस एक्शन मोड पर है। लेकिन पुलिस की कार्रवाईयों से बेखौफ नौजवान राजधानी की सड़को अक्सर स्टंटबाजी करते देखे जा सकते है। ये नौजवान ना केवल अपनी जान के साथ बल्कि दूसरो की जान को भी खतरे में डालने से गुरेज नही करते। ताजा मामला रायपुर के आमानाका क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां एक बाइक पर एक-दो या तीन नही बल्कि पूरे 7 युवक सवार होकर सड़क पर तफरी करते दिखे।

अपनी जान जोखिम में डालने वाले इन नौजवानों का कुछ लोगों ने विडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गयी है। यातायात सीएसपी ने इस घटना को बेहद की आपत्तिजनक बताया है। उन्होने नियमों का उल्‍लंघन करने वाले सभी युवकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लेकिन घटना का विडियों सामने आने के बाद से पुलिस अब तक यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले युवको तक नही पहुंच पायी है।

Exit mobile version