कश्मीर में आतंकी हमला: गोलीबारी में छत्तीसगढ़ का कारोबारी भी घायल, पत्नी-बच्चों के साथ गए थे छुट्टियां मनाने

रायपुर। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में रायपुर के कारोबारी को भी गोली लगी है। कारोबारी दिनेश मिरानिया पत्नी, बच्चों के साथ जम्मू- कश्मीर घूमने गए थे। दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी हैं।

बताया जा रहा है कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो पूरे परिवार के साथ यात्रा पर गए थे, इसी दौरान वो हमले की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर यात्रा पर गए हुए थे। उसी दौरान वे आतंकी हमले की चपेट में आ गए। इलाके में नाकेबंदी कर सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने मौके पर जाने ऐलान किया है।