थैंक यू भिलाई का आयोजन कल : सिविक सेंटर से हजारों भिलाइयंस लगाएगी सद्भावना दौड़, महान विभूतियों को सम्मानित करेगा शपथ फाउंडेशन

भिलाई. थैंक यू भिलाई का आगाज रविवार सुबह 9 बजे सिविक सेंटर से होगा, जहां हजारों की संख्या में भिलाई बिरादरी सद्भावना दौड़ लगाएगी. इस मौके पर भिलाई नव रत्न एवं कई समाज से जुड़े अनुकरणीय कार्य करने वाले लोगों व समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा.

शपथ फाउंडेशन भिलाई के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया, भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना के लिए भारत एवं सोवियत संघ (रुस) के ‘Agreement’ की तिथि 2 फरवरी 1955 है. इस ऐतिहासिक तिथि शपथ फाउंडेशन भिलाई की ओर से 2 फरवरी 2025 दिन रविवार को सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर भिलाई के उन महान विभूतियों का सम्मान किया जाएगा, जो चिकित्सा, शिक्षा, खेल, उद्योग, महिला शसक्तिकरण, पर्यावरण, जन-जागरण, साहित्य, कला एवं संस्कृति क्षेत्र में भिलाई का गौरव बढ़ाए हैं. शपथ फाऊंडेशन भिलाई नवरत्नों को सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगी. शपथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सभी भिलाई वासियों से शामिल होने का आव्हान किया है.

Exit mobile version