भिलाई से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: 4 साल पहले पत्नी की हत्या कर नाली में फेंक दिया था शव… फिर हो गया था फरार… अब आया पुलिस के गिरफ्त में

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पति ने पहले पत्नी की हत्या की उसके बाद उसके शव को नाली में फेक दिया था। अब इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302,201, 34 के तहत कार्रवाई किया है।

सीएसपी छावनी प्रभात कुमार ने बताया कि 5 मई 2019 को फौजी नगर गंगा इंजीनियरिंग जामुल स्थित पुलिया के नीचे एक लाश मिली थी। जामुल पुलिस ने आसपास पूछताछ करने पर लाश का शिनाख्त शारदा पारा कैम्प 2 रजनी देवांगन के रूप में हुई। घटना में सह आरोपी सुरज देवांगन को पकड़कर जेल भेज दिया गया था। मृतका का पति लोकेश्वर उर्फ लोकेश देवांगन 4 साल से पत्नी की हत्या कर फरार था। जामुल पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि लोकेश को शारदा पारा कैम्प में देखा गया। पुलिस तुरंत पहुचकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी लोकेश ने स्वीकार किया कि पत्नी रजनी की हत्या किया है।
आरोपी के पास से चाकू और लोहे का पाइप बरामद हुई है। इस कार्रवाई में टीआई जामुल याकूब मेनन और उनकी टीम का बड़ा योगदान रहा है।

Exit mobile version