शहर में राहगीरों को लुटने वाले गिरफ्तार: पावर हाउस से लेकर सुपेला इलाके में वारदात को देते थे अंजाम

भिलाई। राहगीरों के साथ लूट की घटना को जाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने अवतार के आरोपी खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर न्यू कृष्णा नगर सुपेला निवासी लोकेश कुमार और असलम खान संजय नगर स्थित निर्माणधीन ओवरब्रिज के पास देनो युवक मुंह में स्कार्फ बांधकर पहुंचते हैं।

लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस घटना की शिकायत सेक्टर-6 निवासी दीपक मंडावी ने की थी। उसने पुलिस को बताया कि अपनी बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान लघुशंका लगने पर संजय नगर तालाब के पास रुका। तब दोनों युवक पहुंचे और पीड़ित से मोबाइल, एटीएम, नगदी,पर्स, लाइसेंस लूट कर फरार हो गए।

उक्त सामान और घटना में उपयोग किये गए ऑटो की कीमत 95 हज़ार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, उप नि लखेस गंगेश,प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रमेश पाण्डेय,रवि कुमार का अहम योगदान रहा है।

Exit mobile version