भिलाई। भिलाई में युवती से शादी का झांसा देकर शारीरक संबंध बनने के आरोप में दुर्ग पुलिस ने बेमेतरा के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरहसल पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। बेमेतरा निवासी जयेश पटेल नाम के युवक ने एक युवती को शादी करने का लालच देकर उसके साथ कई बार शारीरक संबंध बनाया और शादी के लिए घुमाता रहा। आरोपी ने कभी सेक्टर-7 ग्राउंड के पास झाड़ियों में तो कभी कहीं और युवती के साथ फिजिकल रिलेशन बनाया।

भिलाई नगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि, 30 अगस्त 2021 से 20 सितंबर.2024 तक आरोपी जयेश ने सेक्टर-7 ग्राउंड के पास झाड़ी भिलाई और अन्य स्थानों पर कई बार शारीरिक संबंध बनाकर उसके साथ शादी करने से इंकार किया है। इस मामले की लिखित शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने धारा 376(2)(एन) भादवि. 69 बीएनएस) के तहत अपराध दर्ज किया।

आरोप जयेश पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। प्रकरण महिला संबंधी अपराध का होना पाये जाने से घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने के संबंध मे दिये गये दिशा निर्देश का पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर पुलिस ने एक टीम बनाई।

टीम ने आरोपी जयेश पटेल को उसके गृह ग्राम गिधवा जिला बेमेतरा मे होने की सूचना प्राप्त हुयी जिस पर थाना भिलाई नगर से टीम रवाना कर आरोपी जयेश पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिधवा जिला बेमेतरा को उनके निवास से हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर घटना को कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे उनि. नीता राजपुत , उनि. मन्नु लाल यादव , प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह, अनिल गुप्ता की भुमिका महत्वपूर्ण रही।
