प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार! : तांदुला केनाल पर बनी पुलिया जर्जर, ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कें भी खराब, रोज गुजरते हैं हजारों मजदूर, ट्रांसपोर्टरों ने कलेक्टर को बताई समस्या

भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र भिलाई व हथखोज, ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ने वाली तांदुला केनाल की पुरानी पुलिया काफी जर्जर हो गई है। भारी वाहनों के गुजरने से सड़कें भी इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़कों पर जगह-जगह गड्‌ढे हो गए हैं। पुलिया जर्जर होने से यहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है। आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पुलिया और सड़क की पुनर्निर्माण की मांग की।

औद्योगिक क्षेत्र छावनी भिलाई और हैवी इंडस्ट्रियल एरिया व इंजीनियरिंग पार्क हथखोज आने-जाने के लिए मुख्य सड़क के बीच एक मात्र तांदुला नहर पर बनी पुलिया पुरानी हो चुकी है। सैकड़ों उद्योगों के माल परिवहन के लिए भारी वाहन इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। वर्तमान में दोनों औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग व नहर पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है। आए दिन पुल और जर्जर सड़क पर भारी वाहन फंस जाते हैं, इसलिए हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले नागरिकों और कारखानों में काम करने वाले हजारों मजदूरों को काफी परेशानी होती है।

नगर निगम और CSIDC पहल करें: इंद्रजीत सिंह

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन की उचित सुविधा के लिए प्रिंगा चौक छावनी से नहर पुलिया तक सड़क के पुनर्निर्माण व नहर पुलिया के संधारण के लिए नगर निगम भिलाई और सीएसआईडीसी को पहल करनी चाहिए। उन्होंने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर टूटी पुलिया की मरम्मत सहित सड़क भी बनवाने की मांग की।

Exit mobile version