भिलाई। भिलाई की लेखिका गरिमा प्रधान को हैदराबाद में लिटरेरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनकी पुस्तक “A Girl That Had to be Strong” को Ukiyoto Publishing द्वारा सम्मान किया गया। उनके काम को अंतराष्ट्र अवार्ड से सम्मानित किया गया है। “Top 30 books to look out for in 2022” अवार्ड कैटेगरी में रखा गया था। ये टोरंटो के पब्लिशर है जिन्होंने इन्हे 70 देशों मैं इनकी किताबों को फैलाया है।
इस इवेंट मैं फिल्म निर्माता अंशुल सिंन्हा, वार वेटरन कर्नल राव भी मौजूद थे। लेखिका को इस साल उनकी कविता “love is acceptance” को पाठकों ने खूब पसंद किया। जिस वजह से हैशटैग कलाकार कम्पटीशन में उन्होंने टॉप 6th स्थान प्राप्त किया। उनके काम को देखते हुए उन्हें इस साल “500 Most Inspiring People of India 2022” बाय Hobbyscope से भी नवाजा गया।
इनकी नोवेल्स ने इन्हे पहले “Best author bhopal” और वूमेन ऑन मिशन 2019 और विश्व स्तर पर अपनी किताबों से अपनी छाप छोड़ चुकी है। इनकी किताबों ने काफी बुक लवर्स के लिए प्रेरणा बनी है। इनके उपन्यास वर्ल्डवाइड फेमस हो चुके है। इनकी पुस्तक – Broken is the New Beautiful ने अंध विश्वास से पर्दा उठाया है और पाठकों को जरूरी सीख भी दी। उनके लोकप्रिय होने में इनकी किताबों और उनकी सीख की अहम भूमिका रखी। लेखिका ने अपने काम का श्रेय अपने माता पिता, बहन, भाई, दादी, सास-ससुर, को दिया है। और कहा पति की अहम भूमिका रही मेरे काम के लिए मुझे प्रोत्साहन देने में।