भिलाई: बैंक मैनेजर ने की ग्राहकों से ठगी, 7 लाख रुपए से ज्यादा का किया हेरफेर, जानिए कैसे ग्राहकों को बनाता था ठगी का शिकार

भिलाई। बैंक के मैनेजर ने हितग्रहियों से ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि भारत फाइनेन्सियल इन्क्लूजन लिमिटेड शाखा भिलाई 3 शाखा प्रबंधक भुनेश्वर कुंजाम ने शिकायत किया है कि कंपनी में पूर्व में पदस्थ कर्मी ग्राम कर्रामाल बरमकेला रायगढ निवासी संगम मैनेजर गोविंद राम यादव के द्वारा 72 हितग्राहियों से 7 लाख 73 हजार 588 रुपए का ठगी किया है। गोविंद राम महिला समूहों के सदस्यों के लोन, आर डी, प्रीपेमेंट, किश्त भुगतान राशि का गबन किया भारत फाइनेन्सियल इन्क्लूजन लिमिटेड शाखा भिलाई 3 में 12 वर्षों संचालित है। जो इंडस्इंड बैंक के अंतर्गत कार्य करता है। 

गोविंद राम यादव के मीटिंग का विजीट कर विभिन्न महिला समूहों की महिलाओं से मालूम चला कि हितग्रहियों के लोन का पैसा स्वयं रख लिया। आरोपी सदस्यों के खाते का पैसा आधारकार्ड अपडेट करने या ऐसी ही विभिन्न कारण बताकर झूठ बोलकर सदस्यों का अंगूठा लगवाकर करता था। लेकिन हितग्रहियों के पास बैंक का किश्त हमेशा बढ़कर आया करता था। परेशान होकर बैंक से शिकायत करने पहुचे हितग्रहियों को तब गोविंद के बारे में जानकारी हुई।

Exit mobile version