भिलाई। भिलाई में दैनिक भास्कर समूह के रेडियो स्टेशन 94.3 मायएफएम और वेदांतु लर्निंग सेंटर द्वारा आजोजित होने वाले तीन दिवसीय माई एडु फेस्ट का पोस्टर शनिवार को लांच हुआ। यह फेस्ट कला मंदिर सिविक सेंटर में होने जा रहा है। इसका पोस्टर विमोचन समारोह भिलाई स्टील प्लांट के एचआरडी सेंटर, इस्पात भवन में हुआ। फेस्ट में छात्र अपनी पसंद के अनुसार संस्थान चुन सकते हैं। फेस्ट में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे और उनके बेहतर कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देंगे। सोनू शर्मा जाने माने लेखक, शिक्षक और बिजनेस कंसलटेंट और एक की-नोट स्पीकर है। इस फेस्ट में भिलाई टाइम्स डिजिटल मीडिया पार्टनर है।

समारोह के अतिथियों में बीएसपी की कार्यकारी निदेशक निशा सोनी, शिखा दुबे शिक्षा निदेशक, अंकित सिन्हा और शैलेंद्र गुप्ता वेदांतु लर्निंग सेंटर, डॉ. जवाहर सुरिसेट्टी शिक्षाविद, अमित घोष सहायक शिक्षा निदेशक, जैकब कुरियन महाप्रबंधक बीएसपी, प्रशांत तिवारी पीआरओ बीएसपी, चिरंजीव जैन सचदेवा न्यू पीटी कॉलेज, श्रीलेखा वेलुरकर, निदेशक एमजे कॉलेज, रिज्जू प्रकाश सहायक महाप्रबंधक केनरा बैंक शामिल थे।
माई एडु फेस्ट का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न कॅरियर विकल्पों और शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी देना है। फेस्ट में छात्र अपने भविष्य के लिए सही निर्णय ले सकें, इसके लिए विभिन संस्थानों द्वारा ढेरों स्कॉलरशिप विकल्प मौजूद रहेंगे। मेरिटोरियस बच्चों का सम्मान किया जाएगा। कॅरियर एक्सपर्ट्स छात्रों को कॅरियर गाइडेंस देंगे। माय एडु फेस्ट के प्रेसेंटिंग पार्टनर हैं वेदांतु लर्निंग सेंटर और बैंकिंग पार्टनर है कैनरा बैंक। शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्टॉल बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए कृपया 98260 81141 पर संपर्क करें। बीएसपी की कार्यकारी निदेशक निशा सोनी ने कहा कि यह एक उत्कृष्ट प्रयास है और भिलाई के सभी अभिभावकों और बच्चों को माय एडु फेस्ट में अवश्य आना चाहिए। फेस्ट में अभिभावकों को भी सही मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे अपने बच्चों के लिए सही मार्ग चुन सकेंगे। इसे एक एजुकेशनल फेस्टिवल की तरह मनाएं।