दुर्ग. जिले के जामुल थाना क्षेत्र में राजीव नगर स्थित नहर में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. शव पूरी तरह से अकड़ चुका था. जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. युवक की पहचान छावनी निवासी 26 वर्षीय कुंदन वर्मा के रूप में की गई है.

दरअसल मंगलवार दोपहर को एक शख्स पुल से गुजर रहा था तो उसकी नजर शव पर पड़ी. इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने जामुल पुलिस को सूचना दी तो टीम वहां पहुंची. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ नहर के आसपास लग गई. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.
शव पूरी तरह से अकड़ चुका था. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शव दो दिन पुराना हो सकता है. शव पर कोई चोट के निशान नहीं है. हत्या है या आत्महत्या यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.