Bhilai Times

सुपेला के शराब भट्टी हटाने की मांग एक बार फिर कलेक्टर तक पहुंची, मिला ये आश्वाशन… संगठनों ने जन आंदोलन की बात कहते हुए भट्टीपारा बनाने की दी सलाह

सुपेला के शराब भट्टी हटाने की मांग एक बार फिर कलेक्टर तक पहुंची, मिला  ये आश्वाशन… संगठनों ने जन आंदोलन की बात कहते हुए भट्टीपारा बनाने की दी सलाह

दुर्ग-भिलाई। सुपेला गदा चौक से शराब दूकान हटाने की मांग को लेकर फिर से जिला कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया गया है। सुपेला गदा चौक शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन पारस जंघेल जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता के नेतृत्व में फिर कलेक्टर के पास पहुंचकर शराब दुकान हटाने फिर से ज्ञापन दिया। दुर्ग कलेक्टर ने समिति के पदाधिकारियों से 10 दिनों के अंदर शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया है। मदन सेन ने आरोप लगाया कि इस शराब दुकान के कारण ही सुमन साहू की हत्या हुई है। इस शराब दुकान को हटाने के लिए सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति की मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण की जानी चाहिए। जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि, इतने लंबे समय से शराब दुकान हटाए जाने की मांग जनता द्वारा की जा रही है मगर प्रशासन द्वारा इनकी मांगों को अनसुनी किया जाना समझ से परे है।

युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने कहा कि आम जनमानस की भावनाओं का ध्यान रखते हुए शराब दुकान शीघ्र से शीघ्र हटाया जाना चाहिए। विदित हो कि युवा शक्ति संगठन के निरंतर आंदोलन धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मगर अभी तक स्थानांतरित नहीं किया गया मगर दुर्ग कलेक्टर ने इस बार कहा कि हम निश्चित रूप से शराब दुकान हटाने पहल कर रहे हैं कहीं और जगह की तलास कर रहे हैं। युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने मांग की है कि जब क्षेत्र की समस्त डेरियो को इकट्ठा कर गोकुलधाम बनाया जा सकता है इसी तर्ज पर सभी शराब दुकानों को एक जगह इकट्ठा कर भट्टीपारा बनाया जाए जहां समस्त सुविधाएं पीने वालों को दी जाए जिससे हर जगह शांति व्याप्त हो सके। शराबी वही पिए हैं और वही सोएं। युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन व शारदा गुप्ता ने कहा कि शराब दुकान ऐसे जगह स्थानांतरित की जाए जहां किसी भी आम लोगों को तकलीफ का सामना ना करना पड़े।

युवा शक्ति संगठन ने दोनों शराब दुकान हटाने की मांग निरंतर की जा रही है समिति के अध्यक्ष मदन सेन संरक्षक शारदा गुप्ता पारस जंघेल के नेतृत्व में इसके लिए निरंतर अधिकारियों को ज्ञापन जिनमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त को लगातार ज्ञापन दिया गया साथ ही मशाल जुलूस धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव हेतु पदयात्रा तक की जा चुकी है मगर लगातार केवल आश्वासन ही मिलता है। 2019 से शराब दुकान हटाने के लिए निरंतर ज्ञापन आंदोलन किया जा रहा है मगर सरकार द्वारा इसे अनियंत्रित स्थापित करने की पहल नहीं की जा रही है पहले सुपेला शराब दुकान हटाने 4000 लोगों ने हस्ताक्षर किया था। जिसमें लोगों ने स्वयं आगे होकर पंडाल में आकर हस्ताक्षर कर शराब दुकान हटाने की मांग की थी।

युवा शक्ति संगठन ने पहले चरण मे कलेक्टर को ज्ञापन देकर शराब दुकानें हटाने की मांग की गई थी मगर प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की। युवा शक्ति संगठन ने मांग कि है कि देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाकर किसी अन्य जगह में स्थापित किया जाए जहां जनमानस को तकलीफ ना हो। मुख्य चौराहे पर शराब दुकान होने के कारण अवस्थाओं का अंबार है। सुपेला के निवासी जो उक्त शराब दुकान के आसपास में निवासरत है और व्यापारी गण कई बार शिकायत कर चुके हैं सुपेला चौक से गदा चौक जाने वाला सबसे व्यस्तम मार्ग है यह सड़क मुख्य मार्ग होने के कारण कोहका, स्मृति नगर, शांति नगर, वैशाली नगर के हजारों लोगों को आवागमन निरंतर इस मार्ग से होता है।

उन्होंने ने आगे कहा कि, इसके अलावा क्षेत्र से अनेक कॉलेज हॉस्पिटल छात्र-छात्राओं का आना-जाना निरंतर लगा रहता है इस रोड पर आए दिन निरंतर दुर्घटना होती रहती है स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे इस रूट से आवागमन करते हैं और हमेशा अप्रिय स्थिति कासामना करते है शराबी शराब पीकर गाली गलौज करते हैं रोड पर ही शराब पीकर शराब के डिस्पोजल फेंक देते हैं यहां से एंबुलेंस फायर विकेट का निकलना विपरीत परिस्थितियों में मुश्किल होगा शराब दुकान के आसपास सड़क तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है यहां पर आने वाली महिलाएं एवं बच्चे इस रोड से आज आने जाने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं अगर निकट भविष्य में प्रशासन इस शराब दुकान को नहीं हटाता तो इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन फिर खड़ा किया जाएगा शराबी हमेशा सड़क बाधित कर देते हैं पूर्व भी युवा शक्ति संगठन द्वारा मुख्यमंत्री संभागायुक्त पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई आबकारी विभाग दुर्ग सहित जनप्रतिनिधियों के संदर्भ में अवगत कराया गया किंतु आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई युवा शक्ति संगठन ने शीघ्र से शीघ्र शराब दुकान हटाने की मांग की है मांग करने वाले में प्रमुख रूप से अध्यक्ष मदन सेन पारस जंघे शारदा गुप्ता, अखिलेश वर्मा निहाल ठाकुर बंटी नाहर अजय गुप्ता उपस्थित थे।


Related Articles